फसल बिक्री एप : किसान भाई इस एप का करें प्रयोग और घर बैठे करें अपनी उपज की बिक्री

Rahul Patidar
7 Min Read

वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के लिए तैयार किए गए इस नए एप से संबंधित जानकारी..

कृषि क्षेत्र में किसानों के आय बढ़ाने के उद्देश्य हेतु सरकार निरंतर प्रयासरत हैं।हमारे देश के किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए CSIR एरोमा एप का प्रारंभ किया गया हैं।CSIR एरोमा एप के विकास का श्रेय केंद्रीय औषधीय एवं सुगंधित पौधा संस्थान (CSIR-CIMAP) , लखनऊ के वैज्ञानिकों को जाता हैं।इस एप को 30 जनवरी को लखनऊ में आयोजित दो दिन के किसान मेले के दूसरे दिन 31 जनवरी को लांच किया गया।CSIR एरोमा एप किसानों और व्यापारियों के मध्य की दूरी को कम करने और बिचौलियों की धोखाधड़ी को खत्म करने के लिए बनाया गया हैं।किसान भाइयों को अपनी फसल की बिक्री के लिए बिचौलियों का सहारा लेना पड़ता हैं।इन बिचौलियों के कारण किसान को फसल का कम भाव मिलता हैं किंतु CSIR एरोमा एप की शुरुआत से किसान का सीधा संपर्क व्यापारियों से होगा।कृषि क्षेत्र के इस एप से किसान कृषि की जानकारी के साथ ही फसल की बिक्री के लिए व्यापारियों से संपर्क कर सकते हैं।CSIR एरोमा एप के द्वारा किसान और व्यापारियों को एक दूसरे से जोड़ा जाएगा जिससे किसानों का सीधा संपर्क व्यापारियों से हो सकेगा और किसानों द्वारा फसल की बिक्री का उचित मूल्य मिल पाएगा।इस प्रकार CSIR एरोमा एप किसानों और व्यापारियों के मध्य एक पुल की तरह कार्य करेगा।आइए , मीडिया 1 द्वारा कृषि क्षेत्र के CSIR एरोमा एप से संबंधित जानकारी प्राप्त करें।

CSIR एरोमा एप क्या हैं??

Central Institute of Medicinal and Aromatic Plants (CSIR-CMAP) , लखनऊ के निदेशक डॉक्टर प्रबोध कुमार त्रिवेदी के अनुसार CSIR एरोमा एप , CSIR एरोमा मिशन के तहत की गई सगंध फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी देगा।CSIR एरोमा एप में व्यापारियों और उद्योगों के लिए भी एक मंच दिया गया हैं।किसान भाई इसकी सहायता से उपज की खरीद करने वाले व्यापारियों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।इस एप की सहायता से कृषि क्षेत्र में लोकप्रिय किस्में , आवसन प्रक्रियाएं , उपज की गुणवत्ता , फसल की खेती और कटाई आदि की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।किसान भाई इस ऐप की सहायता से फसल में लगने वाले कीटों और रोगों से संबंधित जानकारी और बचाव के उपाय के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।इस प्रकार कृषि क्षेत्र के लिए CSIR एरोमा एप काफी लाभदायक होगा।

इस एप की सहायता से से मिलने वाली जानकारी क्या होगी??

CSIR एरोमा एप की सहायता से किसान भाई खेती की तकनीक से लेकर फसल की बाजार में बिक्री तक की समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।CSIR एरोमा एप से किसान भाइयों को मिलने वाली जानकारी इस प्रकार हैं-
•CSIR एरोमा एप से किसान भाई वैज्ञानिक सलाह भी ले सकते हैं।किसान वैज्ञानिकों से संपर्क करके अपनी फसल की भरपूर उपज प्राप्त कर सकते हैं।
•CSIR एरोमा एप से किसान भाई कृषि उत्पादों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।इस एप में उद्योगों और व्यापारियों की भी जानकारी सम्मिलित की गई हैं।
•CSIR एरोमा एप से किसान भाई विकसित सगंध फसलों की खेती की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
•CSIR एरोमा एप से किसान भाई फसलों में लगने वाले कीटों और रोगों और बचाव के उपाय से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

किसानों को इस एप से क्या होगा फायदा??

CSIR एरोमा एप से किसान भाइयों को बहुत फायदा होगा।किसान भाई घर बैठे इस एप की सहायता से खेती से लेकर बिक्री तक की समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।CSIR एरोमा एप में जियोकोडेड फसलवार एरोमा क्लस्टर और डिस्टिलेशन यूनिट(एरोमा समूह और आसवन इकाई)भी प्रदर्शित किए गए हैं जो किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगी तथा इससे आसपास की वन इकाईयों से बहुत सहायता मिलेगी।CSIR एरोमा एप में बाजार का प्लेटफॉर्म भी हैं जिसकी सहायता से बिक्री करने वाले किसान भाई और पंजीकृत व्यापारी संपर्क कर सकते हैं और साथ ही फसल की बिक्री उचित दाम पर कर सकते हैं।किसान भाई CSIR एरोमा एप की सहायता से वैज्ञानिकों की सलाह भी प्राप्त कर सकते हैं।

किसान अपने मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करें यह एप??

CSIR एरोमा एप को मोबाइल पर डाउनलोड(Download) किया जा सकता हैं।CSIR एरोमा एप को डाउनलोड करने के लिए किसान के पास एंड्राइड मोबाइल होना आवश्यक हैं।इस एप को डाउनलोड इस प्रकार करें-
किसान भाई एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर (Google play store) पर जाकर CSIR एरोमा एप सर्च करें।इसके पश्चात् मोबाइल की स्क्रीन पर CSIR एरोमा एप दिखाई देगा।अब इनस्टॉल (Install) के बटन पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड करें।इस प्रकार किसान भाई सरलतापूर्वक CSIR एरोमा एप को मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।

CSIR एरोमा एप के संबंध में एप के निर्देशक के विचार

Central Institute of Medicinal and Aromatic Plants (CSIR-CMAP) , लखनऊ के निदेशक डॉक्टर प्रबोध कुमार त्रिवेदी के विचार यह थे कि किसान और उद्योग(Industry) एक प्लेटफॉर्म पर आए।CSIR एरोमा एप पर किसान भाई और उद्योगों दोनों के लिए व्यवस्था की गई हैं।किसान को जानकारी होना चाहिए कि उनकी फसल की खरीदी किसके द्वारा की जा रही हैं और साथ ही किसान उद्योगों की मांग के अनुसार खेती कर सकते हैं।एरोमेटिक प्लांट से आय में वृद्धि हो सकती हैं।एरोमा मिशन एप के माध्यम से ऐसे आदिवासी क्षेत्रों तक एक ही क्लिक में पहुंचा जा सकता हैं जहां पहुंचना कठिन था।देश भर में ऐसे 20 क्लस्टर का निर्माण किया गया हैं।कुछ तो ऐसे क्षेत्र भी है जहां पहुंचने के लिए सड़क भी नहीं थी वहां तक वैज्ञानिक पहुंचे।डॉक्टर प्रबोध कुमार त्रिवेदी के अनुसार CSIR एरोमा एप का फायदा उठाने के लिए किसानों और व्यापारियों को एप पर पंजीकरण(Registration)करना होगा।CSIR एरोमा एप में पंजीकृत लोग आपस में संपर्क कर सकते हैं।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *